Skip to content

क्या आपका पार्टनर मैच्योर है?…नहीं पता तो आज से ही परखें ये आदतें, सही इंसान की हो जाएगी पहचान

एक रिलेशनशिप में प्यार, विश्वास और समझ के साथ ही मैच्योरिटी का होना भी बहुत जरूरी होता है। क्योंकि रिश्ता पल-दो-पल का नहीं होता है, बल्कि किसी के साथ ताउम्र बिताने के लिए मोहब्बत की जाती है। दुनिया में हमें एक इंसान ही पसंद आता है, जिसे अपना सब कुछ मानने का दिल चाहता है। अब जिसके साथ जिंदगी बिताने का सोच रहे हैं तो उसकी अच्छी और बूरी आदतों पर ध्यान देना भी जरूरी हो जाता है। उसकी बचकानी हरकतें हैं या फिर एक मैच्योरिटी वाला व्यवहार है ये जानना भी जरूरी हो जाता है। आज की उलझन भारी लाइफ में मैच्योरिटी का लेवल ज्यादा होना भी जरूरी है। इसलिए अगर आप भी ये पता लगाना चाहते हैं कि आपका पार्टनर मैच्योर है या नहीं, तो इन टिप्स की मदद ले सकते हैं।

मैच्योरिटी क्यों जरूरी है ?
दरअसल अगर आपका पार्टनर मैच्योर है तो रिश्ता लंबे समय तक आराम से चलता है। लेकिन अगर आपका पार्टनर में मैच्योरिटी नहीं है, तो दोनों के बीच में छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई होने की संभावना बढ़ जाएगी, इसकी वजह से कई बार रिश्ते में खटास पड़ने लगती है। मैच्योरिटी होने से पार्टनर एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझ पाते हैं। उनकी लाइफ मुश्किलें आने पर भी रिश्तों में दरार नहीं पड़ती है।

व्यवहार से चलेगा पता
पार्टनर की मैच्योरिटी का पता सबसे पहले आप उसके व्यवहार से लगा सकते हैं। अगर आपका पार्टनर मैच्योर है तो वह किसी भी ऐसी लड़की के संपर्क में नहीं रहेगा, जिससे आपको इनसिक्योरिटी फील हो। ठीक रही बात एक लड़की भी लागू होती है तो भी ऐसे लड़के से बात नहीं करेगी जिसे आप पसंद करते हैं, हालांकि इस बीच को लेकर कुछ भी कम्यूनिकेशन गेप नहीं होना चाहिए, वरना पार्टनर आपके सच्चे दोस्त को भी गलत समझ लेगा।

लड़ाई को जल्दी खत्म करना
रिश्ते में उतार-चढ़ाव आना कोई बड़ी बात नहीं है, हर रिश्ते में नोकझोंक होती रहती है। लेकिन अगर आपका पार्टनर मैच्योर है, तो वह हर छोटी-छोटी लड़ाई को तुरंत खत्म कर देगा और सारी गलती अपने ऊपर लेकर वापस से रिश्ते को मजबूत बना लेगा। इसी तरह लड़कियां भी समझदारी से छोटी-छोटी बातों को इग्नोर कर रिश्ते को आगे बढ़ाती हैं।

उम्मीदों को पूरा करना
रिलेशनशिप में एक अच्छा और मैच्योर पार्टनर आपकी हर बात को ध्यान से सुनेगा और आपकी सभी उम्मीदों और इच्छाओं को पूरी करने की कोशिश करेगा।लेकिन अगर आपका पार्टनर आपकी हर बात पर सवाल उठाता है और यह दिखाने की कोशिश करता है कि आप उनके लायक नहीं हैं, तो समझ जाएं कि ये साइन इन मैच्योरिटी के हैं।

गलतियों को मान एक्सेप्ट करना
एक रिश्ते में मैच्योर पार्टनर अपनी सारी गलतियों को तुरंत मान लेता है। और अगर आप नाराज हो जाते हैं तो वह आपको मनाने की पूरी कोशिश भी करता है। इतना ही अगर आपका पार्टनर किसी काम में बिजी है, तो वह आपको फ्री होकर तुरंत कॉल या मैसेज करेगा। इन आदतों से उसकी मैच्योरिटी का पता चलता है। लेकिन इन मैच्योरिटी होने पर पार्टनर ना ही गलती मानेगा और ना उसे उसके रूठने से कोई फर्क पड़ेगा।

पसंद और नापसंद का सम्मान
इसके अलावा अगर आपका पार्टनर आपसे ज्यादा दिनों तक दूर नहीं रह पाता है और वह आपको हर जगह मिस करता है, तब भी आपका पार्टनर मैच्योर है। इतना ही नहीं मैच्योरिटी होने पर पार्टनर आपकी पसंद और नापसंद का सम्मान जरूर करेगा। ऐसा कुछ भी नहीं करेगा जिससे आपको तकलीफ हो। जबकि इन मैच्योरिटी होने पर पार्टनर सिर्फ अपनी मनमानी करता है, आपको उसकी किन आदतों से बुरा कर लग रहा इससे उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

Disclaimer: उपरोक्त लेख पाठकों की सूचना एवं जानकारी हेतु दिया गया है। हमारी कोशिश है कि हर लेख संपूर्ण और सटीक हो और इसके लिए सभी संभव उपाय किए गए हैं। मनकामित्र इस लेख की सटीकता की ज़िम्मेदारी नहीं लेता है। यहां मौजूद किसी भी सलाह, सुझावों को निजी स्वास्थ्य के लिए उपयोग करने से पहले चिकित्सीय परामर्श अवश्य लें।
Pic Credit-Pexels.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *