Skip to content

शादी से पहले हर इंसान को करना चाहिए ये 5 काम, नहीं तो लाइफटाइम होगा अफसोस, ‘काश’ पर अटक जाएगी जिंदगी

कहते हैं जिंदगी न मिलेगी दोबारा…इसलिए लाइफ में जो भी करना चाहते हो वो समय पर कर लेना चाहिए। क्योंकि बीता समय कभी लौटकर नहीं आता, फिर जिंदगी में कुछ नहीं कर पाने का सिर्फ अफसोस ही रह जाता है। और कुछ काम तो ऐसे हैं जो शादी के पहले ही कर लेना चाहिए।

शादी के बाद लड़का हो या लड़की दोनों की ही लाइफ बदल जाती है। जिम्मेदारी बढ़ने की वजह से हर ख्वाहिश पूरी करना आसान नहीं होता और कुछ काम तो ऐसे हैं जो शादी के बाद करना लगभग नामुमकिन हो जाते हैं। अगर आप भी शादी का प्लान कर रहे हैं तो ये जरूर जान लें कि शादी से पहले क्या-क्या करना चाहिए। क्योंकि अगर एक बार शादी हो गई तो आपको दोबारा मौका नहीं मिलने वाला है। फिर आपकी लाइफ काश पर आकर अटक जाएगी तो आपको अफसोस न हो इसलिए हम आपको इन कामों के बारे में बता रहे हैं।

अकेले या रूममेट्स के साथ रहना
लाइफ में एक बार अकेले या रूममेट के साथ रहना चाहिए, इससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है। ये वक्त आपको आर्थिक और भावनात्मक रूप से तैयार करता है और परिस्थितियों से लड़ना भी सिखाता है। अकेले या रूममेट के साथ रहकर आपको घर जैसी सुविधाएं नहीं मिल पातीं जैसे कि, मां के हाथ का खाना, साफ-सुथरा घर, धुले हुए कपड़े आदि। जब आप अकेले रहकर ये सब काम करते हैं तो लाइफ के असल मायने समझ आते हैं।


रिलेशनशिप में रहना
रिलेशनशिप एक ऐसी प्रोसेस है जिससे सभी को गुजरना चाहिए क्योंकि रिलेशनशिप में रहने या किसी को डेट करने से आपको पता चलता है कि कौन आपके लिए सही है और कौन गलत है इसलिए शादी से पहले कपल को कम से कम एक साल रिलेशनशिप का एक्सपीरियंस जरूर करना चाहिए, ताकि फ्यूचर के लिए बेसलाइन तैयार हो सके। ये पता चल सके कि परेशानी या लड़ाई-झगड़े के समय आप एक दूसरे को कैसे संभाल सकते हो।


फाइनेंशियली मजबूत होना
फाइनेंशियली आप फैमिली से चाहे कितने भी मजबूत हों, लेकिन आपको खुद मजबूत होना चाहिए। ऐसे में चाहे आप नौकरी कर रहे हों या फिर किसी और काम से आपकी आमदनी हो रही हो, हर किसी को फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट होना बेहद जरूरी है और यह शादी के पहले ही हो जाना चाहिए क्योंकि अगर शादी के बाद कोई परेशानी आती है तो आपका बैंक बैलेंस काम आएगा। बिना किसी की मदद से आप मुश्किल समय में रह सकेंगे और परिस्थितियों से लड़ सकेंगे।


हॉबी डेवलप करना
बिना शौक के जिंदगी जी तो क्या ही जी…लोग ऐसे ही नहीं कहते कि ‘शौक बड़ी चीज है’ लेकिन दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें किसी चीज का शौक नहीं होता, पर उन्हें ये समझना चाहिए कि हॉबीज लाइफ को दिलचस्प बनाती हैं इसलिए शादी से पहले अपनी हॉबी बनाना चाहिए जैसे कि योग, डांस, किताबें पढ़ना आदि क्योंकि पसंद की चीजें करने से मूड अच्छा रहता है और स्ट्रेस भी दूर होता है।


सोलो ट्रिप
सोलो ट्रिप यानी अकेले घूमना काफी इंटरेस्टिंग और रोमांचक होता है जो आपका कॉन्फिडेंस बढ़ाने के साथ खुलकर जीना भी सिखाता है। शादी से पहले की जाने वाली सोलो ट्रिप लाइफ का बेस्ट एक्सपीरियंस हो सकती है क्या पता शादी के बाद मौका मिला या नहीं, क्योंकि शादी के बाद की जिम्मेदारियां कई प्लान कैंसल कर देती हैं सोलो ट्रिप तो मुश्किल ही हो जाती है इसलिए लाइफ में थोड़ा एडवेंचर लाने के लिए एक सोलो ट्रिप तो जरूर करें।

Disclaimer: उपरोक्त लेख पाठकों की सूचना एवं जानकारी हेतु दिया गया है। हमारी कोशिश है कि हर लेख संपूर्ण और सटीक हो और इसके लिए सभी संभव उपाय किए गए हैं। मनकामित्र इस लेख की सटीकता की ज़िम्मेदारी नहीं लेता है। यहां मौजूद किसी भी सलाह, सुझावों को निजी स्वास्थ्य के लिए उपयोग करने से पहले चिकित्सीय परामर्श अवश्य लें।

Image Credit – Pexel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *