किसी तीसरे को बीच में लाना
कपल्स के झगड़े में किसी तीसरे को लाना सबसे गलत माना जाता है क्योंकि दो लोगों के झगड़े में दो लोगों की समझ और गलतियां होती हैं। जो कि तीसरा इंसान बेहतर तरीके से नहीं समझ सकता है इसलिए अक्सर जब कोई तीसरा इंसान बीच में आता है, तो बात और ज्यादा बिगड़ जाती है। कई बार तो उस तीसरे इंसान की वजह से ही लड़ाईयां होने लग जाती हैं जिससे रिश्ते कमजोर होने लग जाते हैं। ऐसे ही इस तरह की गलती करने से आपको बचना चाहिए।
कम्यूनिकेशन गेप होना
अगर किसी भी रिश्ते को हेल्दी बनाए रखना चाहते हैं तो सबसे जरूरी बात की है कि बातचीत होते रहना चाहिए। इसकी वजह से आप एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं, आपको पता होता है कि आपका पार्टनर क्या चाहता है। और, कोई प्रॉब्लम हो रही है तो उसकी वजह क्या है साथ ही इससे समाधान निकालना भी बहुत आसान हो जाता है। जहां दोनों ही लोग एक-दूसरे के मन की बात को समझना सीख जाते हैं। इसलिए रिश्तों में बढ़ती गलतफहमी को भी कम करने के लिए बिजी होने पर भी पार्टनर के लिए समय जरूर निकालें।
रिश्ते बनाना आसान तो होता है लेकिन लंबे वक्त तक हेल्दी रिलेशन रखना मुश्किल है और कुछ रिश्तों में एक वक्त के बाद खटास आ ही जाती है जिसकी वजह कुछ गलतियां हो सकती हैं जो कभी-कभी जाने अनजाने में भी हो जाती हैं।
रिश्तों की उम्र तभी लंबी होती है जब उनमें प्यार के साथ ही विश्वास और समझदारी हो। प्यार सिर्फ एक शुरुआत है… जब आप किसी से प्यार करते हो तो सब कुछ अच्छा ही लगता है। कई बार तो पार्टनर की गलत बातों का भी मतलब सही की समझ आता है इसलिए कुछ रिश्ते शुरुआत में हो बहुत अच्छे होते हैं लेकिन एक वक्त के बाद रिश्तों में खटास आने लग जाती है। छोटी बातें बड़ी होने लग जाती हैं कहीं भी कभी-भी झगड़े होने लग जाते हैं। रिश्तों में कड़वाहट आने के पीछे हमारी कुछ गलतियां भी होती हैं अगर आपका रिश्ता भी वक्त के साथ मजबूत होने की वजह कमजोर हो रहा है तो इन गलतियों पर ध्यान देना जरूरी है।
रिश्तों में आजादी न होना
जब आप पार्टनर की लाइफ में जरुरत से ज्यादा दखल देने लग जाते हो तो इसका असर आपके रिश्ते पर पड़ता है। क्योंकि हर इंसान चाहता है कि वो अपनी ख्वाहिश और पसंद हो लेकर आजाद रहे, लेकिन ”यहां क्यों गए, दोस्तों के साथ क्यों घूम रहे हो, मुझे क्यों साथ नहीं ले गए” कुछ इस तरह की चीजें रिश्ते में बढ़ती हैं तो पार्टनर खुद को बंधा हुआ महसूस करने लग जाता है और फिर बार-बार झगड़े होने लग जाते हैं।
जरूरतें नजरअंदाज करना
अपने पार्टनर को समझना रिश्ते की नींव मजबूत करने जैसा है क्योंकि जब हम रिश्तों में पार्टनर की जरूरतों को समझने लग जाते हैं तो कब क्या होना चाहिए ये पता होता है उसके हिसाब से पार्टनर का ध्यान रखते हैं लेकिन कई बार बिजी लाइफ की वजह से इच्छाओं और जरूरतों को नजरअंदाज करने लगते हैं, जिससे रिलेशनशिप में दूरियां आती हैं।
झूठ बोलना-बातें छिपाना
रिश्तों में विश्वास उतना ही जरूरी है जितना कि जीने के लिए सांसे, क्योंकि एक दफा प्यार कम होगा तो चलेगा लेकिन विश्वास कम होगा तो नहीं चलेगा। इसलिए जब आप पार्टनर से झूठ बोलते हैं या फिर बातें छुपाने की कोशिश करते हैं, तो उनका आप पर से भरोसा कम होने लगता है। जिससे रिश्तों में दरार बनने लगती हैं और जब यही चीज बार-बार होती है तो रिश्ते खत्म होने के कगार पर आ जाते हैं।
Disclaimer: उपरोक्त लेख पाठकों की सूचना एवं जानकारी हेतु दिया गया है। हमारी कोशिश है कि हर लेख संपूर्ण और सटीक हो और इसके लिए सभी संभव उपाय किए गए हैं। मनकामित्र इस लेख की सटीकता की ज़िम्मेदारी नहीं लेता है। यहां मौजूद किसी भी सलाह, सुझावों को निजी स्वास्थ्य के लिए उपयोग करने से पहले चिकित्सीय परामर्श अवश्य लें।