Skip to content

About Us

मनकामित्र, पूरी तरह मानसिक स्वास्थ्य या मेंटल हेल्थ को समर्पित एक प्लैटफाॅर्म। मनकामित्र किसी दोस्त की तरह हर व्यक्ति की हर समस्या को जानता-समझता है। हम जानते हैं कि हर व्यक्ति किसी न किसी परेशानियों से ताउम्र जूझता है। उनमें से कुछ परेशानियां इस तरह हैं, जीवनशैली की समस्या, रिश्ते-नाते की समस्याएं, पैसों से जुड़ी परेशानी, पैरेंटिंग प्राॅब्लम्स, नौकरी की दिक्क्तें, आत्मविश्वास की कमी।

ये सब समस्याएं आपको कहीं न कहीं मानसिक स्तर पर प्रभावित करती हैं। हमारा उद्देश्य यही है कि हम हर व्यक्ति की हर परेशानी का समाधान सुझाव के तौर पर दें।

इतना ही नहीं मनकामित्र के पैनल में अच्छे और अनुभवी साइकोलाॅजिस्ट और साइकिएट्रिस्ट (मनोविद और मनोचिकित्सक) भी मौजूद हैं। हमारे पैनल में मौजूद हर विशेषज्ञ अपने-अपने स्तर पर बेहतरीन एक्सपर्ट हैं और कई-कई सालों का अनुभव रखते हैं। हमारे वेबसाइट से जुड़े विशेषज्ञों की खासियत है कि वे लोगों को मरीज की तरह ट्रीट नहीं करते। इसके उलट वे जानते हैं कि मानसिक स्तर पर परेशान व्यक्ति के साथ किस तरह डील किया जाता है।

मनकामित्र का मूल उद्देश्य लोगों के दिलो-दिमाग से मेंटल हेल्थ से जुड़े स्टिगमा को पूरी तरह दूर करना है। यह कहने की जरूरत नहीं है कि किस तरह मेंटल हेल्थ से जुड़े स्टिगमा के कारण हजारों लोग एक्सपर्ट के पास जाने से बचते हैं। हमारी सोसाइटी में भी मानसिक स्वास्थ्य यानी मेंटल हेल्थ को सीधे-सीधे पागलपन से जोड़ा जाता है। जबकि शारीरिक बीमारियों की ही तरह मानसिक बीमारियों के साथ भी डील किया जाना चाहिए।

मनकामित्र इस बात पर पूरजोर विश्वास रखता है कि किसी भी तरह का मेंटल डिसआॅर्डर जैसे स्ट्रेस, एंग्जाइटी, डिप्रेशन, सिजोफ्रेनिया, बाइपोलर डिसआॅर्डर महज एक बीमारी है। मरीज को यदि समय पर इलाज और अपनों का प्यार मिले तो इन बीमारियों से उबरा जा सकता है बिल्कुल वैसे ही जैसे बुखार, टाइफाॅएड या जाॅन्डिस का सही समय पर इलाज करके रिकवर हुआ जा सकता है।

मनकामित्र इसलिए भी आप सबका मित्र है, क्योंकि मेंटल हेल्थ के मरीजों को सबसे ज्यादा अपनों के प्यार और देखरेख की जरूरत होती है। मनकामित्र यह जानता है कि अपनों के सपोर्ट के बिना मेंटल हेल्थ को स्टेबल नहीं रखा जा सकता है। इसलिए मनकामित्र ने यह कदम उठाया है कि हर व्यक्ति तक पर्सनली पहुंचे। हमारी वेबसाइट हर आमो-खास के लिए खुला मंच है।

मौजूदा समय में ज्यादातर लोगों के पास एक-दूसरे से बातचीत करने का समय नहीं है। मनकामित्र आपकी इस समस्या का समाधान बनकर भी उभरा है। हमारी वेबसाइट में मौजूद मोबाइल नंबर में आप जब-तब फोन करके अपनी समस्या को बता सकते हैं। यहां आपको कोई जज नहीं करता और न ही ज्ञानवर्धक स्पीच दी जाती है। यहां सिर्फ आपकी सुनी जाती है। असल में मनकामित्र जानता है कि कभी-कभी बोलने से ज्यादा सुनना जरूरी है।

कुल मिलाकर आप कह सकते हैं कि मनकामित्र, मेंटल हेल्थ को बूस्ट करने के लिए उभरा एक मंच है।